राजकीय उच्च विद्यालय सियूं में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन – रूप सिंह कटारिया

0
745

सिरमौर (हेमंत चौहान, संवाददाता),
जिला सिरमौर के उप मंडल संगडाह के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय सियूं में हर वर्ष की भांति इस वर्ष वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा |
यह जानकारी विद्यालय के मुख्य अध्यापक बाबूराम कटारिया ने दी | उन्होंने बताया कि इस पारितोषिक वितरण के मुख्य अतिथि सुप्रिया बलिया ( Owner M/S Walia Mine and minerals, sangrah ) होगे |

वार्षिक पारितोषिक वितरण में स्थानीय विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें पहाड़ी नाटी, फोक डांस, लोक नृत्य,नाटक भाषण प्रतियोगिता भी होगी|
पाठशाला के मुख्य अध्यापक ने बताया कि प्रोटोकॉल को मध्य नजर रखते हुए विद्यालय संबंधी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी | विद्यालय के सर्वांगनीय विकास के संदर्भ में नई गुणवत्ता, बच्चों का शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, मानसिक विकास, शिक्षा नीति को पाठशाला में अहम भूमिका रहती है |

गौरतलब है कि वार्षिक पारितोषिक वितरण में छात्र-छात्राओं को उनके रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक उत्कृष्ट किया जाता है | जैसे सर्वाधिक उपस्थित, स्काउट एंड गाइड, बोर्ड की परीक्षा में पाठशाला का नाम रोशन करना, खेल कूद प्रतियोगिता में जिला तथा राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक भाग लेना | विद्यालय में बेस्ट student boys, girls, अनुशासन आदि को सम्मानित किया जाता है | राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्य अध्यापक रूप सिंह कटारिया व राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्य अध्यापक हेतराम चौहान ने क्षेत्र के अभिभावक तथा ग्राम वासियों से वार्षिक पारितोषिक वितरण समझ में सादर आमंत्रित किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here