शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के अंतर्गत आने वाली केलवी पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल टिका मधान दिग्विजय चंद के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रम आदित्य सिंह से मिला, जिसमे कालू नाग देवता महाराज जदून के कारदार और अन्य ग्रामीण खास रुप से माजूद रहे | जानकारी देते हुए संजीव शर्मा स्थानीय निवासी जादून ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री से उनकी मुलाकात सार्थक रही | उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कार्यों और सड़क संबंधी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया | जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि नैरा से जदून कालू नाग देवता मंदिर तक सड़क को पक्का करने और अन्य निर्माण कार्यों में सहयोग किया जाएगा।

