शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला की तहसील ठियोग की ग्राम पंचायत जैस के गांव बडू के रहने वाले विशाल शर्मा सेना में पायलट बने हैं। इससे पहले वर्ष 2021 में सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुए विशाल शर्मा आर्टिलरी मे अपने सेवाए दे रहे थे प्रशिक्षण के दौरान इन्होंने सेना में पायलट के लिए परीक्षा दी थी जिसे उन्होंने पास किया है । विशाल शर्मा को एक वर्ष की सेवा आर्टिलरी में देने के पश्चात परीक्षण के लिए नासिक भेजा गया और एक वर्ष के गहन प्रशिक्षण के पश्चात 29 नवंबर 2023 को कॉम्बैट आर्मी एवियशन ट्रेनिंग स्कूल नासिक से पास आउट हुए। 3 मई 1995 को जन्मे विशाल शर्मा मूल रूप से तहसील ठियोग की ग्राम पंचायत जैस के गांव बंडू के रहने वाले हैं। इनके पिता धर्मेंद्र कुमार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत है तथा माता दीपिका शर्मा एक सकुशल ग्रहणी है। विशाल शर्मा की प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा विभिन्न केंद्रीय विद्यालय में हुई है तथा पुष्कर विहार नई दिल्ली में 12वीं की परीक्षा पास कर अमेठी यूनिवर्सिटी नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया तथा विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं दी। एसएसबी के माध्यम से भर्ती होने के तीन असफल प्रयास करने के बाद आखिर में 29 नवंबर 2019 को चौथे प्रयास में सफलता प्राप्त की और ओटीए चेन्नई से 29 में 2021 को सेना में लेफ्टिनेंट की पद पर नियुक्त किए गए विशाल शर्मा 2022 में कैप्टन बन गए थे। विशाल शर्मा पायलट बनने के पश्चात अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने को ईष्ट चिखडेश्वर महाराज तथा अपने माता-पिता अपने दादा गौरी दत्त शर्मा दादी गीता शर्मा तथा समस्त परिवार वालों को देते हैं जिनके प्रयासों से वह कामयाब हुए हैं। विशाल शर्मा के पिता धर्मेंद्र शर्मा ने अपने बेटे की कामयाबी को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने बेटे को बधाई दी है तथा इसका श्रेय पूरे परिवार तथा को दिया है।