
(ब्यूरो रिपोर्ट सोलन)
जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी वाकनाघाट में हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 25 नवंबर को जीएसटी पर एक जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में जिला सोलन के विभिन्न महाविद्यालय से आई टीमों ने भाग लिया । राजकीय महाविद्यालय सोलन का प्रतिनिधित्व बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनुराग और बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा तान्या ने किया । कड़े मुकाबले में अनुराग और तान्या की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नकद पुरस्कार और ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रीटा शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों के यथोचित मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रोफेसर निवेदिता पाठक और प्रोफेसर गीतिका ठाकुर की सराहना की । साथ ही उन्होंने विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
