पधर (ललित),
द्रंग विधानसभा क्षेत्र में द्रंग पुलिस चौकी का मुद्दा खूब गरमाया हुआ है | यंहा तक कि विधानसभा सत्र के दौरान भी पुलिस चौकी का मामला उठाया था । लगभग 2 माह होने को आए हैं परंतु इस बारे अभी तक सरकार की ओर से कुछ भी तय नहीं हो पा रहा है | गुरुवार को प्रभावित स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से अपने व्यक्तत्व में बताया कि सरकार के इस रवैए से वे और स्थानीय जनता हताश और निराश हैं | प्रतिनिधियों ने कहा कि हम थाना नहीं मात्र चौकी मांग रहे हैं ताकि आधा दर्जन पंचायत के लोगों को पुन: सुविधा मिल सके और विभाग की अपनी जमीन और भवन की देखरेख भी हो सके |स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान एवं युवा नेता शुभम शर्मा ने भारी रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस बारे प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को भी ज्ञापन सौंप चुका है और जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस विभाग को भी लेकिन कोई भी हल नहीं निकल पाया है | शुभम शर्मा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि अगर इसी तरह द्रंग के लोगों को नजरंदाज किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब जनता सड़कों पर उतरेगी और चक्का जाम करेगी | शुभम ने शायराना अंदाज में कहा कि “घर बदला तो घर ही नसीब आता दुख इस बात है की घर छोड़ कर किरायेदार बन गया विभाग” गौरतलब है कि अभी जहां द्रंग थाने को पधर में स्थानांतरण किया गया है वो तहसील का पुराना कार्यालय है क्योंकि द्रंग थाने का अपना भवन अभी निर्माणाधीन है |