राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ ),
हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत वीरवार को सिरमौर जिला के विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत दाहन व बोहल टालिया में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राजगढ़ एवं नोडल अधिकारी तपेंद्र सिंह नेगी ने की। इस मौके पर इन पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी राजगढ़ तपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, पीएम किसान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सुखा कचरा और गिला कचरा, मनरेगा के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों व प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच स्टॉल भी लगाये गये। इन स्टॉलों पर कई लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जागरूकता शिविर के दौरान लोगों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने योजना से प्राप्त हुए लाभों के बारे में जानकारी सांझा किया। खंड विकास अधिकारी तपेंद्र सिंह नेगी ने बाल विकास परियोजना विभाग राजगढ़ की ओर से बाल बालिका स्पर्धा स्वस्थ बच्चा के तहत रिहान, राघव, अवंतिका और आरिधी को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाहन की प्रधान प्रियंका व ग्राम बोहल टालिया की प्रधान सुलेखा, डॉक्टर अदी सिंह विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड समन्वयक के.के कौशिक, एसईबीपीओ कुलदीप सिंह, सुपरवाइजर विमलेश, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी सहायिकाएं उपस्थित रहीं।