ठियोग (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला के उपमंडल खानेवाली (जीपी बासा ठियोग) के पास आज एक मारुति कार संख्या CH03-3545 हादसे का शिकार हो गई, जिसमें चार लोग यात्रा कर रहे थे। जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि उपरोक्त दुर्घटना में दो व्यक्तियों को मृत अवस्था में सीएच ठियोग लाया गया | काल के ग्रास बने लोगो में अर्चना पुत्री दिवाकर दत्त शर्मा निवासी ग्राम धारवा उम्र 28 वर्ष, अंकिता पत्नी अशोक बेक्टा निवासी गांव खानेवाली उम्र 34, शेष दो व्यक्तियों को घायल अवस्था में ठियोग लाया गया | जिनके नाम की पहचान अशोक पुत्र भूप सिंह निवासी गांव खानेवाली, जिला शिमला उम्र 34 वर्ष, शंकुतला पत्नी भूप सिंह निवासी गांव खानेवाली शिमला उम्र 50 वर्ष है |