हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट का वार्षिक अधिवेशन

0
970

ददाहु (हेमंत चौहान),
हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस (सबद्व एन.यू.जे इंडिया) का वार्षिक सम्मेलन और राज्य स्तरीय प्रेस दिवस कसौली विधानसभा क्षेत्र की औद्योगिक नगरी परवाणु में 19 नवंबर को रखा गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री एच.पी.यू.जे गोपाल दत्त शर्मा और प्रदेश के उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने दी। बताया कि हर साल होने वाले संगठन के राज्य स्तरीय अधिवेशन के लिए इस बार परवाणु को चुना गया है । समस्त कार्यक्रम का आयोजन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया परवाणु करेगी। सम्मेलन में पत्रकारों के मुददों को लेकर विशेष तौर पर चर्चा होगी जिसमें पंजाब व हरियाणा ,उतराखंड ,उतर प्रदेश व अन्य की तर्ज पर पेंशन के अलावा पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करना तथा उनको सामाजिक सुरक्षा देने का मुददा प्रमुख तौर पर शामिल है। चूंकि हर साल यह अधिवेशन 16 नवंबर को होता था लेकिन इस बार त्यौहारों के दिन होने के कारण तिथि को कुछ आगे बढ़ाकर 19 नवंबर रविवार रखा गया है। ताकि सभी पत्रकार इसमें भाग ले सके । सम्मेलन में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी व महासचिव प्रदीप तिवारी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। हिमाचल गौरव अवार्ड से विभूषित किये जाएगे पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकार । वहीं प्रदेश महामंत्री हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस (रजि.) के प्रदेश महामंत्री डा. रुप किशोर ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में अलग अलग श्रेणियों जिसमें वरिष्ठ, युवा, महिला, इलैक्ट्रानिक्स, प्रेस फोटोग्राफर, वैव चैनल , प्रिंट मिडिया के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले संवाददाताओं को हिमाचल गौरव अवार्ड से विभूषित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here