विनय भगनाल ने लोजला में चल रहे मेले के समापन समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

0
753

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने लोजला में 3 दिन से चल रहे मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की | इस मेले का मुख्य आकर्षण कबड्डी प्रतियोगिता रही, इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 30 टीमों ने भाग लिया | इस उपलक्ष पर विनय भगनाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेले लोगों को एक दूसरे के साथ मेलजोल और प्यार बढ़ाने के प्रतीक होते हैं | उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों में कबड्डी प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल की और अपनी रुचि को बढ़ाने में सहायता करती है और यह खेल उन्हें नशे से दूर रखता है | इस उपलक्ष पर उनके साथ पूर्व में भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी और कप्तान अजय ठाकुर बिडियो राजगढ़ तपेंद्र नेगी, राजीव, कविराज, अनिल, सुरेश कपिल, संदीप, अमन, दिनेश, सौरव इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here