वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति भरमौर द्वारा अग्नि प्रभावित मकान मालिक को 5000 की सहायता राशि प्रदान की गई,

0
533

भरमौर (महिंद्र पटियाल, संवाददाता),

जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की संचूई पंचायत के गांव बाडी में वीरवार को आगजनी की घटना से प्रभावित मकान मालिक दिला राम को वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति भरमौर के पदाधिकारियों, कृष्ण ठाकुर,एम आर पटियाल द्वारा उनके आवास पर जाकर 5000रू की सहायता राशि व अपनी संवेदना भी प्रकट की गई | समिति के महासचिव कृष्ण ठाकुर ने बताया कि दिला राम सेवानिवृत्त अध्यापक हमारी समिति व पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ईकाई भरमौर के वरिष्ठ सदस्य हैं, पूरी ईकाई इस मुश्किल घडी में उनके साथ है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here