शावगा स्कूल की वंशिका और स्वाती का वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

0
9590

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा की नौवीं कक्षा की पढ़ने वाली दो छात्राओ वंशिका शर्मा और स्वाती का चयन वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है | वंशिका शर्मा थनोह गांव की रहने वाली है और स्वाती सनोहत गांव की रहने वाली है | हाल ही में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम लड़कियों की पांवटा साहिब में संपन्न हुई | उसमें शावगा स्कूल की छात्रा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ | यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित होगी यह जानकारी विद्यालय की पी ई टी सुखदेव भारद्वाज ने दी । इन छात्राओ के माता पिता शर्मा ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के अध्यापक व विशेषकर पी ई टी सुखदेव भारद्वाज को दिया, जिनकी मेहनत से इन छात्राओ ने यह मुकाम हासिल किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here