पुलिस थाना नालागढ़ की कार्रवाई में अवैध देसी कट्टा बरामद, Arms Act के तहत मामला दर्ज

0
84

सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता),

आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी गोविन्द शर्मा पुत्र श्री छज्जू राम निवासी गांव दत्तोवाल तहसील नालागढ जिला सोलन (हि0प्र0) के घर पर नियमानुसार छापामारी की गई। । छापामारी के दौरान आरोपी के घर पर उसकी पत्नी, माता एवं पिता मौजूद थे व आरोपी गोविन्द शर्मा तलाशी के समय घर पर मौजूद नहीं था। घर की तलाशी के दौरान डबल बैड के दराज से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी की पत्नी ने बतलाया कि यह देसी कट्टा उसके पति गोविन्द शर्मा का है तथा इसका कोई भी वैध लाइसेंस उपलब्ध नहीं है। इस संबध मे आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ मे Arms Act के अंतर्गत अभीयोग पंजीकृत किया गया है व अगामी अनवेष्ण कायर्वाही जारी है। इसके अतिरिक्त आरोपी गोविन्द शर्मा के विरूद्ध पहले भी थाना नालागढ़ मे दिनांक 21.03.2025 को Arms Act के तहत अभीयोग पंजीकृत हुआ है।

आज दिनांक 22.11.2025 को पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने अमरजीत कौर पत्नी स्व. रणजीत सिंह वार्ड नंबर 02, प्रधानमंत्री आवास योजना, नालागढ़, के रिहायशी फ्लैट में नियमानुसार छापामारी की गई। । तलाशी के दौरान रसोई में रखे फ्रिज से तीन खाकी टेप लगे लिफाफे बरामद किए गए। जिन से कुल 243.93 ग्राम चरस व 86.63 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी अमरजीत कौर के विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ में ,अभीयोग पंजीकृत किया गया है व नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है और माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा । आगामी अनवेष्ण कायर्वाही जारी है। इसके अतिरिक्त आरोपी अमरजीत कौर के विरूद्ध पहले भी थाना नालागढ़ में दिनांक 17-01-24 ND&PS Act के तहत अभीयोग पंजीकृत हुआ है जिसमें इससे 20.29 ग्राम चिट्टा/Heroin बरामद की गई थी।

आज दिनांक 22.11.2025 को पुलिस थाना बद्दी की टीम द्वारा पी.सी. कैम्ब्रिज स्कूल बद्दी में छात्र-छात्राओं के लिए मादक पदार्थों के दुरुपयोग, साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशे से बचाव के उपाय, साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के तरीकों तथा सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस विभाग की पहल की सराहना की गई तथा इसे विद्यार्थियों के नैतिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु महत्त्वपूर्ण बताया तथा पुलिस ने भी आश्वस्त किया कि युवाओं को सही दिशा देने हेतु ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे।

बद्दी पुलिस द्वारा विशेष अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने, बिना नंबर प्लेट व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग शीर्षकों में 260 चालान किए।
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here