नगर पंचायत राजगढ़ अध्यक्ष ज्योति साहनी के नेतृत्व में आज जल शक्ति विभाग के साथ उठाऊ पेयजल योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

0
383

राजगढ़ (हेमंत चौहान, संवाददाता),

नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी के नेतृत्व में आज राजगढ़ में जल शक्ति विभाग के साथ उठाऊ पेयजल योजना (AMRUT-2.0) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने आईपीएचक्यू विभाग के अधिशासी अभियंता अजय वर्मा से योजना की धीमी प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।

अधिशासी अभियंता ने बैठक में विभाग का पक्ष स्पष्ट करते हुए बताया कि योजना के सुचारू रूप से संचालित न होने का प्रमुख कारण स्कीम स्थल पर ट्रांसफॉर्मर का न लगना रहा है। विभाग की ओर से बिजली बोर्ड को आवश्यक सुरक्षा राशि (Security Amount) जमा कर दी गई है और ट्रांसफॉर्मर शीघ्र स्थापित करने का आग्रह भी किया जा चुका है। ट्रांसफॉर्मर लगते ही स्कीम को तुरंत चालू करना संभव हो जाएगा।

विभाग ने यह भी बताया कि बरसात के दौरान पाइपलाइन के कई हिस्सों के टूट जाने और पानी के स्रोतों के पास बड़े-बड़े पेड़ गिरने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई। इन बाधाओं के कारण पाइपलाइन की मरम्मत कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका। वर्तमान में इन क्षतिग्रस्त हिस्सों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है।

अधिशासी अभियंता अजय वर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि उठाऊ पेयजल योजना के सभी तकनीकी कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर स्थापित होते ही स्कीम को जनता की सुविधा के लिए चालू कर दिया जाएगा, जिससे राजगढ़ क्षेत्र को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here