सोलन में SIU की बड़ी कार्रवाई: शूलिनी यूनिवर्सिटी का छात्र चिट्टा सहित गिरफ्तार

0
255

ब्यूरो रिपोर्ट सोलन

सोलन, 18 नवंबर — जिला सोलन पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शूलिनी यूनिवर्सिटी के एक छात्र को चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सदर सोलन में इस मामले को FIR नंबर 0231/2025, दिनांक 17.11.2025, धारा 21 ND&PS Act के तहत पंजीकृत किया गया है।पुलिस के अनुसार दिनांक 17 नवंबर 2025 को SIU की टीम सोलन शहर में गश्त एवं नाकाबंदी पर तैनात थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अंश अरोड़ा, जो शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है, जीरो प्वाइंट ओछघाट के पास किराए के कमरे में रहता है तथा पिछले समय से यूनिवर्सिटी और आसपास के क्षेत्रों में छात्रों को चिट्टा/हेरोइन बेचने का कार्य कर रहा है।सूचना की पुष्टि होने पर SIU ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके किराये के कमरे पर दबिश दी। कमरे से आरोपी अंश अरोड़ा पुत्र पवन अरोड़ा, निवासी एम.सी. कॉलोनी फतेहाबाद (हरियाणा), आयु 22 वर्ष के कब्जे से 7.39 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।बरामदगी के आधार पर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शूलिनी यूनिवर्सिटी में BBA द्वितीय वर्ष का छात्र है।पुलिस ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है तथा यह भी जांच की जा रही है कि वह नशे की सप्लाई चेन से किस प्रकार जुड़ा हुआ था। मामले की जांच आगे भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here