चंबा (ओपी शर्मा ,संवाददाता),
भरमौर के ग्राम पंचायत बकाणी में घर लौटते वक्त युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब मृतक युवक शनिवार शाम को रोजाना की तरह काम करने के बाद घर लौट रहा था मृतक की पहचान चनालू राम गांव धारना के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज के शव गृह में रखवा दिया है। जहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार धारना गांव का चनालू राम शनिवार शाम को रोजमर्रा की भांति मेहनत-मजदूरी करने के उपरांत वापस घर को लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण गहरी ढांक से नीचे लुढक़ गया। चनालू राम जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई है,गरीब परिवार से संबंध रखता था और अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है।परिणामस्वरूप चनालू राम की मौके पर ही मौत हो गई। चनालू राम को ढांक से गिरता देख ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही शव को ढांक से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कागजी औपचारिकताएं निपटाने के साथ ही शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

