ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।
हिमाचल प्रदेश में इस बार नवंबर का महीना लगभग पूरी तरह वर्षाहीन बीत रहा है। राज्यभर में शुरुआती 15 दिनों के दौरान बारिश सामान्य से 86% तक कम दर्ज की गई है, जिससे कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार सिरमौर में बारिश की 100% कमी, जबकि शिमला और मंडी जैसे प्रमुख जिलों में यह कमी 99% तक पहुँची है। पूरे पहाड़ी प्रदेश में बादलों की अनुपस्थिति ने चिंताएँ बढ़ा दी हैं।
ठंड में तेज़ इज़ाफा, धूप भरे दिन भी नहीं दे रहे राहत
राजधानी शिमला समेत अधिकांश जिलों में आज मौसम साफ और धूप भरा रहा, लेकिन इस साफ मौसम ने राहत देने के बजाय रात के तापमान को तेज़ी से गिरा दिया है।
प्रदेश के 27 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। लाहौल–स्पीति के ऊँचे इलाकों—जैसे केलांग, कुकुमसेरी और ताबो—में पारा शून्य से नीचे जा चुका है, जो पहाड़ों में कड़ाके की ठंड की दस्तक का संकेत है
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 21 नवंबर तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है।
मौसम मॉडल बता रहे हैं कि अगले 4–5 दिनों में राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।
