नाहन : बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा नाहन मंडल के प्रवक्ता विशाल तोमर ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने NDA में अपना अटूट विश्वास जताया है। यह जनादेश विकास और सुशासन की राजनीति का प्रमाण है, जिसके लिए एनडीए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।”
उन्होंने महागठबंधन की हार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘ईवीएम हैक’ और ‘वोट चोरी’ जैसे नकारात्मक नैरेटिव काम नहीं आए। तोमर ने पूछा कि अगर ईवीएम हैक हो रही होती, तो बीजेपी को अकेले 272 सीटें क्यों नहीं मिलीं? हमें हिमाचल या अन्य राज्यों में बहुमत क्यों नहीं मिला? ये नैरेटिव अब उल्टा असर डाल रहे हैं।”
तोमर ने विपक्ष को सुझाव देते हुए कहा कि महागठबंधन को नकारात्मक राजनीति छोड़कर, जनादेश स्वीकार करना चाहिए और एक शक्तिशाली विपक्ष की तरह नीतियों के आधार पर मुकाबला करना चाहिए। वे जनता को बताएं कि वे बीजेपी से बेहतर क्या कर सकते हैं।”
विशाल तोमर ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी राय होती है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए। अगर अन्य पार्टियां अभी भी वोट चोरी और ईवीएम हैकिंग की बात पर कायम हैं, तो उन्हें बता दें कि चुनाव आयोग (ECI) परिणाम घोषित होने की तारीख से 45 दिनों तक सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और मांगने का समय देता है। महागठबंधन एक बड़ा गठबंधन है और उन्हें खुद ही सत्यापन के लिए 10 दिन से ज्यादा का समय नहीं लगना चाहिए, और उन्हें 45 दिनों के भीतर चुनाव आयोग के पास जाकर जांच की मांग करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव निष्पक्ष थे।”

