सर्वजीत ने एच.पी.यू. युवा उत्सव में तबला वादन में तृतीय स्थान प्राप्त किया

0
186

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के प्रतिभाशाली छात्र सर्वजीत ने एच.पी.यू. युवा उत्सव (ग्रुप 2) में तबला वादन में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है। यह युवा उत्सव सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, संजौली कॉलेज, शिमला में आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सर्वजीत ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर सर्वजीत ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला, संयोजक डॉ. देवराज शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विवेक नेगी, डॉ. पंकज चांडक तथा टीम इंचार्ज डॉ. विनोद से भेंट की। प्राचार्य डॉ. शुक्ला ने सर्वजीत व संगीत विभाग के डॉ. देवराज शर्मा तथा प्रो. मोनिका को बधाई देते हुए कहा कि सर्वजीत की निरंतर सफलता महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है और यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here