दिल्ली धमाके के बाद चंबा पुलिस अलर्ट पर, सीमा पर पेट्रोलिंग बढी गाड़ियों के नियमित चेकिंग के आदेश

0
198

चंबा (ओपी शर्मा , संवाददाता),

दिल्ली धमाके के बाद जिला चंबा की सीमाओं में जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही बॉर्डर एरियाज पर नियमित पेट्रोलिंग के आदेश भी पुलिस हेडक्वार्टर से दे दिए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने कहा है की हेड क्वार्टर से भी आदेश मिले हैं और इसके साथ ही बॉर्डर एरिया पर जो बटालियन तैनात है उनको नियमित वहां की चेकिंग और पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। किसी भी संदिग्ध पर पैनी नजर रखने को कहा गया है । पंजाब और जम्मू कश्मीर के बॉर्डर एरिया पर तैनात पुलिस जवानों को ऐतिहातन पेट्रोलिंग तेज करने के आदेश भी दिए हैं। गाड़ियों की नियमित चेकिंग के आदेश दिए गए हैं और पुलिस जवानों द्वारा लगातार गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है।गौरतलब है पिछले दिन दिल्ली में हुए धमाके के बाद हिमाचल पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस हेडक्वार्टर से बॉर्डर एरिया पर चौकसी बढ़ाने के आदेश भी मिले हैं जिसकी पुष्टि एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने की है।उन्होंने कहा है की कुछ भी संदिग्ध होने पर तुरंत पुलिस हेड क्वार्टर को सूचित किया जाए ताकि समय रहते एक्शन किया जा सके। गौरतलब है जिला चंबा पंजाब व जम्मू कश्मीर की सीमा से लगता है। इसी के चलते यहां पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here