सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की सराहां शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक शम्मी शर्मा के निधन के उपरांत उनकी नामिति कमलेश शर्मा को 2 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया। शाखा प्रबंधक सतीश कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारियों ने ग्राहकों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (वार्षिक प्रीमियम 20 रु), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (वार्षिक प्रीमियम 436 रु) और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में सभी को जागरूक होना चाहिए, ताकि इस तरह के कठिन समय में पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता मिल सके।

