रिकांगपिओ (सुरजीत नेगी ,संवाददाता),
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 12 से 17 नवम्बर, 2025 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। राजस्व मंत्री 12 नवंबर को बस अड्डा निचार तथा बहुउद्देशीय भवन निचार का उदघाटन करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे। श्री जगत सिंह नेगी 13 नवंबर को पंचायत भवन व कुलदेव नारायण सामुदायिक भवन यांगपा-2 का शिलान्यास करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वह हेल्थ वेलनेस सेंटर काफनू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफनू व सामुदायिक शौचालय ब्लॉक काफनू का लोकार्पण करेंगे और पंचायत भवन काफनू व बास्केटबॉल कोर्ट काफनू का शिलान्यास करेंगे।राजस्व मंत्री दोपहर बाद काफनू यांगपा सड़क पर बने बैली ब्रिज, रालो सड़क में भावा खड्ड पर बने बैली ब्रिज, मुख्य प्रवेश द्वार यांगपा-1, सामुदायिक भवन के ऊपर बने बैठक स्थल, नाग मंदिर का उदघाटन व स्नानगृह नाग मंदिर यांगपा-1 का शिलान्यास करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे।कैबिनेट मंत्री 14 नवंबर को रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय मधुमक्खी पालन संगोष्ठी के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और इसके उपरांत जिला स्तरीय बाल दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जनजातीय विकास मंत्री 15 नवम्बर को एस.डी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे ग्राम पंचायत रिब्बा स्थित राजीव सेवा केंद्र में लाइब्रेरी, बुजुर्ग कक्ष व संगीत रिकॉर्डिंग कक्ष व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिब्बा में शव प्रशिक्षण कक्ष का लोकार्पण करेंगे और मल निकासी योजना रिब्बा, रिब्बा स्टेडियम, पार्किंग व्यवस्था सहित बस अड्डा रिब्बा, होल्डंग से मोल्लम छोसतेन तक वाहन योग्य सड़क, परांका से कुरुपो सड़क, परांका से दोरंगदेन तक सड़क का शिलान्यास करेंगे।बागवानी मंत्री 16 नवंबर को बास्केटबॉल कोर्ट शोंग व आंगनवाड़ी केंद्र शोंग का लोकार्पण करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे। राजस्व मंत्री 17 नवंबर को स्वागत द्वार भावानगर का उदघाटन करेंगे और शिमला के लिए वापसी यात्रा करेंगे।
