मंडी (नितेश सैनी, संवाददाता),
नाचन विधानसभा क्षेत्र की लोअर बैहली पंचायत के डडोह गांव में रविवार शाम एक तीन कमरों का मकान आगजनी में जल कर पूरी तरह से राख हो गया। इस घटना में घर का सारा सामान भी जल गया। जब आगजनी की घटना हुई तब परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार डडोह गांव निवासी मनोहर कुमार करीब एक माह पहले ही रोजगार के लिए विदेश गया था। रविवार शाम को जब उसके परिवार के सदस्य घर के निकट ही खेत में काम कर रहे थे,तो उनके घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह पूरी तरह से फैल गई। जब पड़ोसियों ने घर को आग की लपटों में पाया को शोर मचाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका घर में रखा सारा सामान जिसमें कपड़े,बर्तन,टी.वी. फ्रीज सहित अन्य दस्तावेज शामिल थे जल गये। सूचना मिलने पर नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहें नरेश चौहान ने मौका पर पहुंच कर प्रभावित परिवार से मुलाकात की और उन्हें प्रशासन से हर संभव सहायता बारे आश्वस्त किया।

