नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी.), संस्कृत महाविद्यालय नाहन इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी के रूप में शीतल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
नव निर्वाचित कार्यकर्ताओं में आदित्य ठाकुर को इकाई अध्यक्ष, रुद्र शर्मा को इकाई मंत्री, मयंक, सौरभ, कार्तिक, रिया को उपाध्यक्ष, अंकुश , कशिश , देवयांश, मिताली को सह मंत्री, अभिनव को प्राक-शास्त्री प्रथम वर्ष प्रमुख और मुस्कान को प्राक-शास्त्री द्वितीय वर्ष प्रमुख बनाया गया।
नवगठित कार्यकारिणी को सभी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारी परिषद की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए “छात्रहित ही राष्ट्रहित” के मूल मंत्र को सार्थक करेंगे।
चुनाव अधिकारी शीतल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रीय विचार एवं सेवा भावना से ओत-प्रोत छात्र संगठन है, जो शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है। उन्होंने नव कार्यकारिणी को संगठन के प्रति समर्पण, अनुशासन और निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

