चंबा (ओपी शर्मा ,संवाददाता ),
राष्ट्रीय कार्यक्रम विकसित भारत बिल्डथान 2025 के तहत राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर के अध्यापकों ने लोक संस्कृति,पारंपरिक परिधान एवं मिलेट्स (पारंपरिक फसलें) पर प्रोजेक्ट तैयार कर केंद्र को भेजें हैं।उल्लेखनीय है कि देश भर के बच्चों से आठ नवंबर तक आइडिया जमा करने के लिए कहा था। देश भर में प्रथम आने वाले बच्चों को सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हालांकि आइडिया जमा करने की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी जिसके लिए अध्यापकों को काफी मेहनत करनी पड़ी।स्कूल के जगपाल चौहान, नीलम ठाकुर व कृष्ण पखरेटिया के बच्चों में आरुषि ,स्नेहा,शानवी, स्मृति, दृष्टि इत्यादि ने अपने विचार व प्रोजेक्ट तैयार किए। जिसमें प्रवक्ता नीलम ठाकुर का प्रोजेक्ट ऑनलाइन जमा हुआ।नीलम ठाकुर ने बताया कि पारंपरिक परिधान एवं विलुप्त हो रहे खाद्य फसलों पर आधारित बच्चों ने प्रोजेक्ट तैयार किया था ताकि नए सिरे से इन फसलों को बाजार में उतारा जा सके।
जिससे लोग अपनी आजीविका कमा सकें।

