कोठी देवरा के एक व्यक्ति की ईलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु

0
165

सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता),

दिनांक 07-11-2025 को क्षेत्रिय अस्पताल सोलन से पुलिस चौकी सपरून में सूचना प्राप्त हुई कि कोठी देवरा से एक व्यक्ति को ईलाज के लिये अस्पताल लाये थे जिसकी मृत्यु हो गई है जिस सूचना पर हालत तस्दीक करने के लिये पुलिस चौकी सपरून की एक टीम क्षेत्रिय अस्पताल पंहुची जहां पर आपातकालीन कक्ष में मृतक राकेश कुमार पुत्र श्री कर्मदास निवासी गांव कोठी देवरा डाकखाना घटटी तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 32 वर्ष की लाश रखी पाई गई। क्षेत्रिय अस्पताल सोलन में ही मृतक के परिजन भी मिले। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक राकेश कुमार काफी समय से बिमार था तथा आई०जी०एम०सी० शिमला से उपचाराधीन था । मृतक की छाती किडनी व लीवर में संक्रमण हो गया था जिसके लिये वह आई०जी०एम०सी० शिमला से उपचार चल रहा था । जांच पर यह भी पाया गया कि दिनांक 06-11-2025 को मृतक राकेश घर से यह कहकर गया था कि यह गाड़ी पर ड्राईवरी करने जा रहा है परन्तु दिनांक 07-11-2025 को मृतक के पिता कर्मदास ने अपने बेटे राकेश को घर के साथ ही खेत में पड़ा पाया जिस पर यह लोग इसे ईलाज के लिये क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले आये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सन्दर्भ में मृतक के परिजनों व अन्य लोगों के ब्यान लेखबध किये गये परन्तु किसी ने कोई शक शुबा जाहिर न किया है। मृतक का क्षेत्रिय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस सन्दर्भ में कार्यवाही धारा 194 बी०एन०एस०एस०, 2023 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है तथा मामले की गहनतापूर्वक छानबीन / जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here