जोगिंदरनगर पुलिस ने 12 लाख की ठगी के आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार,

0
223

मंडी (नितेश सैनी, संवाददाता),

पुलिस थाना जोगिंदरनगर की एक विशेष टीम ने ठगी के एक मामले में वांछित आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जोगिंदरनगर क्षेत्र के तीन युवकों से विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की थी। थाना प्रभारी सकीनी कपूर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने फरवरी 2024 में आरोपी अजय संगल तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ धारा 420, 120B, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।

हरियाणा पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई :

जोगिंदरनगर पुलिस को एएसआई सुनील (हरियाणा पुलिस, पानीपत) से सूचना मिली थी कि आरोपी अजय संगल वहां भी एक समान ठगी के मामले में संलिप्त है। इस सूचना के आधार पर एसआई अजय राणा के नेतृत्व में, एएसआई मुकेश धरवाल और कांस्टेबल अनिल ठाकुर की टीम ने हरियाणा के पानीपत में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

न्यायालय में पेश किया जाएगा आरोपी :

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मामले की जांच जारी है।

एसपी मंडी ने की पुष्टि :

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here