नाहन: डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर पहुंचे  हाई कोर्ट मिला स्टे,रघुवंशी की ज्वाइनिंग पर लगी ब्रेक

0
540

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

राज्य सरकार द्वारा हाल ही में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में तैनात डीएसपी  मानवेन्द्र ठाकुर को राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हाई कोर्ट ने उनके तबादले मामले में बड़ी राहत देते हुए तबादला आदेशों पर स्टे लगा दिया है। ऐसे में सरकार द्वारा पांवटा साहिब भेजे गए डीएसपी विजय रघुवंशी की ज्वाइनिंग पर ब्रेक लगी है। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने अपने तबादले में शार्ट स्टे को आधार मानकर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई थी।

सूत्रों के अनुसार सरकार ने मानवेन्द्र ठाकुर का तबादला समय अवधि से पहले ही कर दिया है। पूर्व में मानवेन्द्र ठाकुर के सरकार ने 4 बार तबादले किए लेकिन एक साल के भीतर ही अगले स्टेशन पर डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर का तबादला कर दिया गया। इसी आधार पर डीएसपी मानवेन्द्र ने  स्टे के लिए हाई कोर्ट में दस्तक दी। हाई कोर्ट अब मामले में 21 नवम्बर को सुनवाई करेगा ।

एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को कोर्ट से तबादला मामले में स्टे मिला है । इस स्टे ऑर्डर के बाद डीएसपी विजय रघुवंशी, जिन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला था, उनकी तैनाती पर ब्रेक लग गयी है।  नेगी ने कहा कि तबादला मामले में कोर्ट का फैसले अनुसार आगामी कार्रवाई अम्ल में ले जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here