कुमारहटी बाजार में चरमराई सफाई व्यवस्था

0
212

सोलन (नरेद्र कुमार, संवाददाता),

कुमारहटी बाजार में चरमराई हुई सफाई व्यवस्था को सुचारु करने के लिए, वीरवार को स्थानीय पंचायत घर में बीडीओ सोलन रमेश शर्मा की अध्यक्षता में, बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय व्यापार मंडल और पंचायत के पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में,एक कमेटी का भी गठन किया गया। इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य, स्थानीय पंचायत के साथ मिलकर, बाजार में सफाई व्यवस्था को सुचारु करना होगा।जिसमें व्यापार मंडल के प्रधान अशोक सूद,नवीन सूद, देवेंद्र गुप्ता, कुंदन वर्मा, राजेश गुप्ता, रमेश चौहान, बलबीर वर्मा, राजकुमार ठाकुर,अविनाश ठाकुर,अनुभव शर्मा, ज्ञान अग्रवाल, मुकेश ठाकुर, विजय अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, तृप्ता,रूपी देवी,संजय बंसल, तुलसीराम,और प्रवीण कुमार को सदस्य बनाया गया।बैठक में यह तय किया गया कि, बाजार में सफाई व्यवस्था को सुचारु करने के लिए शीघ्र ही टेंडर भी पंचायत द्वारा निमंत्रित किया जाएंगे।और इस कार्य को करने के लिए ठेकेदार का चयन टेंडर के माध्यम से किया जाएगा।शीघ्र ही सफाई व्यवस्था कमेटी की बैठक आयोजित कर, सफाई व्यवस्था के नई दरें और नियम भी बनाए जाएंगे। ताकि स्थानीय बाजार में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। इस बारे जानकारी देते हुए, बीडीओ सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि, चेवा पंचायत के कुमारहट्टी में पिछले काफी समय से नियमित सफाई न होने के कारण,गंभीर समस्या का सामना स्थानीय ग्रामीणों को करना पड़ रहा था। जिसके लिए आज एक बैठक का आयोजन, स्थानीय पंचायत घर में किया गया। जिसमें सफाई व्यवस्था को सुचारु करने के लिए,स्थानीय व्यापारियों के साथ मिल कर एक कमेटी का गठन किया गया।ताकि शहर में सफाई व्यवस्था ठीक हो सके।उल्लेखनीय है कि, पिछले काफी समय से, स्थानीय बाजार में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। बाजार में पिछले करीब 6 महीने से झाड़ू भी नहीं लगाया गया है। और नियमित कूड़ा ना उठने के कारण,जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं।दुकानों और घरों के डस्टबिन भी भर चुके हैं।
व्यापार मंडल और स्थानीय पंचायत के के आग्रह पर, सोलन के बीडीओ रमेश शर्मा जी ने संज्ञान लेते हुए,वीरवार को पंचायत घर में बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद कुमार हटी बाजार में,अब सफाई व्यवस्था सुधारने की स्थानीय ग्रामीणों को आस बंधी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here