सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता),
सोलन पुलिस ने जानकारी देते हुए मंगलवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी शून्य सहनशीलता नीति को सख्ती से लागू करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईयू सोलन की टीम ने सोमवार, 3 नवंबर को छतरी मोड़ कसौली के समीप एक स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 62.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विरेन्द्र सिंह, लखविन्द्र, कुनाल और किथू मट्टू, सभी निवासी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। जांच से पता चला है कि ये युवक कसौली, धर्मपुर और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं तथा छात्रों को नशा सप्लाई करने की कोशिश में थे।फिलहाल चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कसौली में मामला दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है, जिसमें तीन आरोपी लड़ाई-झगड़े के मामलों में पहले से संलिप्त पाए गए हैं। सोलन पुलिस ने कहा है कि नशा तस्करी के खिलाफ यह मुहिम समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

