ऊपरी थड़ी में पुलिस ने पकड़ी 200 पेटी अवैध शराब, चालक गिरफ्तार

0
256

सोलन (नरेंद्र कुमार , संवाददाता),

पुलिस चौकी सुबाथू की टीम ने सोमवार देर शाम ऊपरी थड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या HP30B-2006 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 200 पेटी अवैध शराब ब्रांड ओल्ड मोंक (फॉर सेल इन एच.पी. ओनली) बरामद हुई।पुलिस ने मौके पर ही आरोपी चालक चेतराम पुत्र विक्रमजीत, निवासी गांव घर्टगाड, डाकघर चनौन, तहसील बंजार, जिला कुल्लू (आयु 45 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामला थाना धर्मपुर में दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चेतराम यह शराब सोलन से खरीद कर अर्की ले जा रहा था।पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here