नाहन (संध्या कश्यप ,संवाददाता),
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर रोटरी क्लब नाहन की ओर से 11.25 क्विंटल हरा चारा मां बाला सुंदरी गौशाला, नाहन को दान किया जाएगा। यह सेवा रोटरी परिवारों की ओर से गौमाता के चरणों में समर्पित की जा रही है।रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने बताया कि 29 अक्तूबर को गोपाष्टमी के दिन क्लब के सदस्य मां बाला सुंदरी गौशाला समिति को 11.25 क्विंटल हरा चारा भेंट करेंगे। यह चारा गोपाष्टमी से एक दिन पूर्व ही पहुंचा दिया जाएगा ताकि गौमाता के भोजन की व्यवस्था समय पर हो सके।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब नाहन सदैव समाज सेवा के साथ-साथ पशु सेवा के कार्यों में भी अग्रणी रहा है और ज़रूरतमंद पशुओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।

