सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद

0
717

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद, शिक्षक को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस पांवटा पुलिस ने बीते कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में एक अध्यापक को कोरेक्स की अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान यादवेन्द्र सिंह पुत्र हुक्म सिंह निवासी वरदान भवन, नजदीक पुलिस कॉलोनी, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने गर्ल्स स्कूल के समीप संदिग्ध स्थिति में खड़ी एक मारुति बलेनो (नंबर HP71-6317, बरंग ग्रे रंग) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 10 प्लास्टिक की शीशियां (प्रत्येक 100 एमएल) ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फॉस्फेट सिरप (Lykarex-T cough syrup) बरामद की गईं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खांसी की दवा अत्यधिक नशीले तत्वों से युक्त होती है, जिसका प्रयोग नशे के रूप में भी किया जाता है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी एक अध्यापक के रूप में कार्यरत है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इन दवाओं की सप्लाई कहां और किसे करता था।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी। उन्होंने कहा कि शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here