सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),
सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया है। विभाग का यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी और असंवेदनशील है।कांग्रेस की संवेदनहीन सरकार समस्या का निदान करने की बजाय व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बंदी पर तुली है ।अगर कोई सड़क खराब है तो उसको ठीक नहीं किया जाता बल्कि उस पर चलने वाली बस सर्विस को ही बंद कर दिया जाता है। डूंगा घाट किला सड़क बरसात के कारण बंद होने के महीना बाद लगाए गए डंगे के ढहने के कारण यह बस सेवा भी बंद है। सराहा से कुईना रूट पर दिन को चलने वाली प्राइवेट बस भी सप्ताह में दो दिन से ज्यादा नहीं चलती लेकिन कोई भी अधिकारी जनता की बात नही सुन रहा है। पच्छाद स्थित सराहा बस स्टैंड से संचालित होने वाली विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसें भी बंद कर दी गई है।
यह बस सेवाएं क्षेत्र की जनता, विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा व्यापारिक वर्ग के लिए जीवनरेखा के समान थी। तथा हमेशा यात्रियों से भरी रहती थी और इनके संचालन से विभाग को किसी प्रकार का वास्तविक घाटा नहीं हो रहा था।अगर है भी तो सरकार का PWD विभाग की कुंभकर्णि नींद की वजह से हो रहा है। लगभग दो माह से बन्द सड़कों को खोलने की कोई योजना नही बना पाया न ही इसे वाहन योग्य खोल पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा “सड़क बंद रहने” का जो तर्क दिया जा रहा है, वह भ्रामक और तथ्यहीन है, क्योंकि मार्ग पर सामान्य रूप से यातायात चलाने की जिम्मेदारी भी सरकार की है।
भारतीय जनता पार्टी सराहाँ मंडल इकाई परिवहन विभाग के इस एक तरफा निर्णय की कड़ी निंदा करती है और परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक, निदेशक एवं परिवहन मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार से यह दृढ़ मांग करती है कि बस सेवा को शीघ्र पुनः बहाल किया जाए।
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई सराहाँ इन मुद्दों पर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी परिवहन विभाग एवं राज्य सरकार की होगी।—
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…
ब्यूरो रिपोर्ट, बिलासपुर प्रदेश के पहले AIIMS बिलासपुर में एक नर्सिंग ऑफिसर की सतर्कता से…
नहान संध्या कश्यप संवाददाता कुल्लू जिला के संयोजक एवं प्रभारी मनाली विधानसभा के माननीय विधायक…