विधायक अजय सोलंकी ने किया मातर भेंड़ो पंचायत का दौरा, सुनी जनसमस्याएं 

0
273

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत मातर भेड़ों का दौरा किया। विधायक ने ग्राम भेड़ों से आदीबद्री तक 5 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क 16 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा अन्य बुनियादी समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित विभागों को तत्काल दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने इस सड़क की स्वीकृति, फॉरेस्ट क्लियरेंस तथा आवश्यक फंड की व्यवस्था करने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि नाहन विधानसभा में विकास की गति निरंतर जारी रहेगी और किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर भूमिपूजन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद  पंचायत प्रधान लियाकत अली , मातर पंचायत प्रधान अलका देवी, वार्ड सदस्य भूरा खान,  अलियास,  मांम दीन, गफूर, नूर मोहम्मद, आयूब खान, कुलदीप धिमान, अमन ठाकुर, अनिल शर्मा, तकी मोहम्मद, अली हसन, मोहम्मद रफी, असलम,  कामिल सहित स्थानीय निवासी, पंचायत प्रतिनिधि एवं सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here