खड्ड में डूबीं तीन बच्चियां, स्कूल बैग धोते समय हुआ हादसा

0
357

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना।

जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा पेश आया। स्कूल बैग धोते समय खड्ड में फिसली एक बच्ची को बचाने उतरी दो अन्य बच्चियों की भी पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।जानकारी के अनुसार बल्ह पंचायत की तीन बच्चियां—कोमल और साक्षी पुत्री अजय कुमार तथा खुशी पुत्री मंजीत सिंह निवासी बल्ह—खड्ड में गई थीं। इसी दौरान कोमल का पैर फिसल गया और वह पानी में बहने लगी। उसे बचाने के लिए साक्षी और खुशी भी खड्ड में उतरीं, लेकिन तेज बहाव के चलते तीनों ही बच्चियां डूब गईं।स्थानीय लोगों और परिजनों ने जब शोर मचाया तो तुरंत बच्चियों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here