एसजेवीएन के रामपुर हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियानका सफलपूर्वक समापन

0
263

रामपुर (सुरजीत नेगी,संवाददाता),

विद्युत मंत्रालय तथा एसजेवीएन कॉर्पोरेट कार्यालय शिमला के दिशा-निर्देशानुसार रामपुर हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया गया।पखवाड़े के दौरान विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख रहे ,क्लीन टारगेट यूनिट को चिन्हित कर सफाई अभियान ।स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोहमोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से परियोजना प्रभावित पंचायतों के गाँव में स्वच्छता संबधी पोस्टर स्थापित किये गये तथा ग्रमीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई कर अपने गाँव व गली-गली को स्वच्छ रखने की अपील की गईअपशिष्ट से कला (waste to art) पर प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।“स्वच्छ नारी सशक्त परिवार अभियान” राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगा के सहयोग से मासिक धर्म से पूर्व एवं पश्चात सिंड्रोम पर विशेषज्ञ वार्ता सत्र का आयोजन किया गया Iसफाई मित्र सुरक्षा शिविर नगर पंचायत निरमंड एवं रामपुर एचपीएस के 20 सफाई कर्मचारियों के ब्लड टेस्ट स्वास्थ्य जाँच के साथ स्वच्छता किट आवंटित की गई”स्वच्छ फ़ूड स्ट्रीट” परियोजना प्रभावित पंचायतों विभिन्न स्वयं सहायता समूहों एवं रामपुर एचपीएस, लेडिस क्लब द्वारा हिमाचल प्रदेश तथा अन्य राज्यों के तरह -तरह के परंपरागत व्यंजनों को परोसा गया I“स्वच्छ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य अनुरक्षण”एक दिन,एक साथ,एक घंटा” कार्यक्रम के तहत भालता कलोनी (अवेरी ) तथा बायल बस स्टैंड के नज़दीक स्थित सीटीयू -1एवं 2 की सफाई”स्वच्छ हरित उत्सव” के तहत ढरोपा गाँव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।राजकीय उच्च विद्यालय, कोयल में चित्रकला (Painting) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसी कड़ी में आज संविदा के सफाई कामगारों को क्षेत्र में सफाई बनाये रखने हेतु प्रेरित करने एवं उनके गरिमा को बनाये रखने के लिए स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वंय सेवको को पुरस्कृत किया गया I इस कार्यक्रम में 27 संविदा कामगारों ने भाग लिया I परियोजना प्रमुख, ईo विकास मारवाह,ने एसजेवीएन, प्रबंधन का इन कार्यक्रमों को आयोजन करने हेतु उचित मार्गदर्शन करने, नैतिक एवं नीतिगत सहयोग करने के लिए सह हृदय धन्यवाद प्रकट किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here