डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू के बच्चों ने श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्मदिवस पर प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
323

ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता),

डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू के बालविकास वर्ग के नन्हें विद्यार्थियों ने श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिमला जिला के पुजारली स्थित आनंद विलास में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर 100 घंटे का अखंड भजन एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को वहाँ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं व जनसमूह ने सराहा और उनकी प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में श्री सत्य साई सेवा संगठन हिमाचल के अध्यक्ष श्री योगेंद्र वर्मा जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल सहित अध्यापिकाएँ हिमांशु चौहान, प्रियांका शर्मा और मामराज शर्मा भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here