रामपुर परियोजना द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा -2025 के तहत राजकीय उच्च विद्यालय, कोयल में ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
289

रामपुर बुशहर(सुरजीत नेगी,संवाददाता),
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज दिनांक 30.09.2025 को रामपुर एचपीएस द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय, कोयल में चित्रकला (Painting) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, और 10वीं, तक के कुल 24 विद्यार्थीयों ने भाग लिया I इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6वीं से 8वीं तक) एंजल कक्षा 8वीं की विद्यार्थी को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार यश कक्षा 8वीं और सुर्यांशी कक्षा 7 वीं की विद्यार्थी को तृतीय पुरस्कार तथा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 वीं से 10 वीं तक) में टीना कक्षा 10 वीं की विद्यार्थी को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार हिमांशु कक्षा 9वीं और ममता कक्षा 10 वीं की विद्यार्थी को तृतीय पुरस्कार और इसके अतिरिक्त चार विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गए I सभी 24 विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन हेतु स्टेशनरी किट वितरित की गई I परियोजना प्रमुख, ईo विकास मारवाह ने कहा कि विद्युत मंत्रालय एवं एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन से इन कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here