किन्नौर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 89 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द – उपायुक्त

0
230

रिकांगपिओ (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता शिविरों का आयोजन करता रहा है, ताकि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित किया जा सके। इसका उद्देश्य जिला किन्नौर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और सड़क सुरक्षा के महत्व को आम जनता तक पहुंचाना है।उपायुक्त ने कहा कि जिला में शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन दौड़ाने, लाल बत्ती तोड़ने, व्यावसायिक वाहनों को ओवरलोड करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, हेलमेट न पहनने और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने जैसे मामलों में जिला पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।उन्होंने बताया कि अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 89 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं।कल्पा ब्लॉक में 42 लाइसेंस रद्द किए गए, जिनमें 38 ड्रिंक एंड ड्राइव और 04 ओवर स्पीड के मामले शामिल हैं।निचार उपमंडल में ड्रिंक एंड ड्राइव के 22 लाइसेंस रद्द किए गए हैं, जबकि 08 लाइसेंस प्रक्रिया में हैं।पूह उपमंडल में कुल 25 लाइसेंस रद्द किए गए हैं, जिनमें 20 ड्रिंक एंड ड्राइव, 01 मोबाइल फोन प्रयोग तथा 04 ओवर स्पीड के मामले हैं।उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की कि विशेषकर शादी के सीज़न को देखते हुए लोग शराब पीकर वाहन न चलाएं और अपने परिचितों को भी इसके लिए जागरूक करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और किसी भी जान-माल का नुकसान न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here