बस स्टैंड के समीप एचआरटीसी की बस खराब होने के चलते 2 घंटे लगा जाम

0
413

भरमौर (ओपी शर्मा, संवाददाता),

भरमौर बस स्टैंड के समीप एचआरटीसी की बस खराब होने के चलते 2 घंटे जाम लग रहा। यह जाम भरमौर बस स्टैंड से कुछ मीटर दूरी पर लगा जहां पर निगम की बस अचानक खराब हो गई। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक आज सुबह तकरीबन 11:00 बजे एच आर टीसी की बस अचानक बीच रास्ते में ही खराब हो गई। जिसके चलते दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कडी मशकत के बाद लोगों ने बाद में धक्का लगाकर बस को साइड में किया जिसके बाद रोड बहाल हो सका। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प रही।गौरतलब है निगम की बसें आए दिन बीच रास्ते में ही हांफ रही है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले काफी समय से बीच रास्ते में ही बसों के खराब होने का सिलसिला जारी है। लोगों ने मांग की है की पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे रोड पर नई बसों को भेजा जाए। पुरानी व खटारा बसें अक्सर बीच रास्ते ही खराब हो जाती है जिसके चलते सवारीयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here