सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता),
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शामिल के बेटे कर्नल संजय शांडिल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के ऊपर कथित भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सरकार से ऐसे अधिकारियों को निलंबित कर पदमुक्त करने की मांग की है।उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में अपलोड की पोस्ट में प्रदेशवासियों के नाम पर लिखे संदेश में कहा है कि उनके पिता स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में सबसे ईमानदार राजनेता के रूप में जाना जाता है। बेदाग छवि वाले मंत्री के विभाग में ऐसे अधिकारी बाहर होने चाहिए, उनके इन आरोपों से सरकार भी कटघरें में खड़ी हो गई है क्योंकि विपक्ष तो पहले से ही स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साध रहा है।कर्नल संजय शामिल के फेसबुक अकाउंट में यह पोस्ट अपलोड होने के बाद से सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। उन्होंने अपनी फेसबुक अकाउंट पर लिखा है की निकम्मी व्यवस्था परिवर्तन के अधिकारियों को पदमुक्त किया जाए, वसूली करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित किया जाए, भ्रष्टाचारियों और भ्रष्ट अधिकारियों को बेदाग छवि वाले स्वास्थ्य मंत्री के विभाग से निष्कासित किया जाए। वहीं भ्रष्टाचारी और भ्रष्ट अधिकारी जो दिव्यांगों का शोषण करने से भी नहीं चूकते हैं उन्हें निलंबित किया जाए।