रामपुर बुशहर (सुरजीत नेगी,संवाददाता),
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है I इस कड़ी में आज परियोजना प्रभावित पंचायतों में “स्वच्छ सुजल गांव” अभियान के तहत ग्राम पंचायत बखन में बखन बावड़ी की सफाई की गई | जिसमे महिला मण्डल बखन की 20 महिलाओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया | इस अवसर पर महिला मण्डल की महिलाओं सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु साबुन के पैकेट का आवंटन किए गया Iइस अवसर पर परियोजना प्रमुख ई० विकास मारवाह जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय यह है कि जल स्त्रोतों का संरक्षण करना है तथा सभी को जल संसाधनों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के साथ साथ जल स्रोत्रों को साफ रखना भी अनिवार्य है। क्योंकि जल हमारे ग्रह के सबसे मूल्यवान संसाधन को संरक्षित करने के लिए जल संरक्षण आवश्यक है। बढ़ती आबादी और बढ़ती माँगों के साथ, स्थायी भविष्य के लिए जल संरक्षण महत्वपूर्ण है।इसके अतिरिक्त उन्होंने ने कहा किविद्युत मंत्रालय एवं एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन से इन कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है I