स्कूली छात्रों के लिए कहानी वाचन और म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुतियों का आगाज़

0
267

शिमला (विकास शर्मा ,ब्यूरो चीफ),

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सप्ताहांत पर गेयटी थिएटर में करवाया गया आयोजन
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्कूली छात्रों के लिए कहानी वाचन एवं म्यूजिकल बैंड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को सृजनात्मकता की ओर मोड़ने तथा अपनी लोक संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से सप्ताहांत में स्कूली छात्रों के लिए कहानी वाचन और म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुतियों का आगाज़ आज यहां किया गया। पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगकर्मी श्रीनिवास जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि कहानी वाचन श्रृंखला के अंतर्गत ऐतिहासिक गेयटी थियेटर परिसर के सम्मेलन कक्ष में शिमला शहर के 05 स्कूलों के छात्रों तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राओं को कोरा कागज नामक कहानी के माध्यम से कहानी लेखन के लिए प्रेरित किया गया तथा छात्रों को समय का सदुपयोग करने व स्कूली पाठ्यक्रम के अतिरिक्त देश के प्रख्यात कहानीकारों की कहानियों को पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया जिस पर छात्रों ने कहानीकार से प्रश्न के माध्यम से संवाद किया और कहानी लेखन की बारीकियों को समझा।उनकी इस कहानी पर स्कूलों से आए छात्रों में आदित्य, अमृत अंजली ने विश्लेषणात्मक टिप्पणियां भी दी।मुक्ताकाश मंच में प्रदेश की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर की छात्राओं ने म्यूजिकल बैंड तथा लोकगीतों व लोक नृत्य की पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सैकड़ों पर्यटकों व दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा हर सप्ताहांत में ऐसे आयोजनों को करवाया जाएगा।इस अवसर पर उपनिदेशक कुसुम सिंघाईक, सरोजना नरवाल, सांस्कृतिक आयोजक जसविंद्र सिंह, ड्रामा इंस्पेक्टर किशोर कुमार, भूपेश शर्मा, देवेंद्र कुमार देव भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here