राजस्थान का भक्त अखंड ज्योतिया शरीर पर जलाकर पहुंचा दरबार ,राजस्थान के 21 भक्तों के जत्तथे को देखकर हर कोई दंग

0
70

जवालामुखी (पंकज शर्मा,संवाददाता),

नवरात्र के पावन पर्व पर राजस्थान के नीमराना उपखंड क्षेत्र के घिलोट़ गांव से रवाना हुआ 21 भक्तों का जत्था  माता ज्वाला देवी के दरबार में नतमस्तक हुआ। जत्थे के साथ अखंड ज्योति लेकर पहुंचे भक्तों ने माता की अग्निरूपी ज्योतियों के दर्शन किए और जयकारों से मंदिर परिसर गुंजा दिया।भक्त कृष्ण भगत अखंड ज्योति को दोनों हाथों, दोनों कंधों और सिर पर धारण किए रहे। उनका यह दिव्य रूप देखकर मंदिर में मौजूद श्रद्धालु अचंभित रह गए और माता के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। मंदिर न्यास की ओर से भक्तों को फूल-मालाएं पहनाई गईं।ज्वालामुखी मंदिर परिसर में नवरात्रों के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जगह-जगह भंडारे लगाए जा रहे हैं और प्रदेश पुलिस व मंदिर प्रशासन मिलकर व्यवस्था संभाल रहे हैं। श्रद्धालु माता ज्वाला के दरबार में मनोकामनाएं लेकर हाजिरी भर रहे हैं।भक्त कृष्ण ने बताया की उसे माता ने 17 साल पहले दर्शन दिए थे स्वप्न में उसी मुराद को पूरी करने के लिए वह आज ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे हैँ और अखंड ज्योतियां जलाई।एक अन्य भक्त ने बताया की उनका जथा राजस्थान से आया है और सभी देवियो के दर्शन कर रहा है और आज ज्वाला माता के दर्शन किये और भक्त कृष्ण ने अखंड ज्योतियां शरीर पर जलाई।भक्तों का जत्था चिंतपूर्णी माता, नगरकोट कांगड़ा माता, वैष्णो देवी, शिव खोली धाम और हरिद्वार नीलकंठ होते हुए वापिस घिलोट़ धाम पहुंचेगा।इस अवसर पर नीमराना के पूर्व सरपंच सतीश रामविलास पंडित सहित सतीश बड़सीवाल, हितेश, प्रिंस, राम, शिवा, देविका, वैष्णो, कविता, रीना, कृपा सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here