हिमाचल के ऊना में SDM पर लगे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप..मामला थाने में दर्ज.

0
473

ऊना (ब्यूरो रिपोर्ट),

हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में एक HAS अधिकारी और एसडीएम पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं.. युवती का कहना है कि एसडीएम ने शादी का झांसा देकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए…पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती की एसडीएम से सोशल मीडिया के ज़रिए पहचान हुई थी.. आरोप है कि एसडीएम ने उसे कई बार ऑफिस बुलाया और एक बार पर्सनल कक्ष में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए ,युवती का आरोप है कि बाद में ऊना विश्राम गृह में किसी और नाम से कमरा बुक कर वहां भी उसके साथ ज़बरदस्ती की गई.. विरोध करने पर एसडीएम ने कथित तौर पर ऑफिस में बनाई गई वीडियो से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया…युवती के अनुसार, जब उसने शिकायत की बात कही तो एसडीएम ने उससे बात करना कम कर दिया और उसके घर जाने पर धक्के मारकर बाहर निकाल दिया…ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है कि मामले की शिकायत मिल चुकी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है..युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here