नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गौरव पुत्र स्वर्गीय अमन कुमार निवासी गांव तेही, अर्नोल, यमुनानगर (जगाधरी) के रूप में हुई है। मृतक गौरव मैनथापल में अपनी एक पंक्चर की दुकान चलाता था। घटना उस समय हुई जब गौरव अपनी दुकान के बाहर खड़े ट्रक के टायर में हवा भर रहा था। इसी दौरान, अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और टायर फट गया। धमाका इतना भीषण था कि गौरव को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुधवार शाम 6 बजे घटना की पुष्टि करते हुए सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, योगेश रॉल्टा ने बताया कि सूचना मिलते ही काला अंब थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।