नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

0
374

सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर,
भारत सरकार व निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है | इसी कड़ी में दिनांक 23.09.2025 को नगर परिषद रामपुर के सफाई कर्मचारियों के लिए नगर परिषद रामपुर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवम् आयुष विभाग रामपुर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। डॉ. आदित्य, पीएचसी, रामपुर, डॉ. ज्योत्सना शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, आयुष विभाग, रामपुर ने स्वास्थ्य शिविर में सफ़ाई कर्मचारियों के स्वस्थ जांच की और उन्हें दवाइयां भी प्रदान किए गए। कर्मचारियों के अतिरिक्त स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की भी स्वास्थ्य जाँच की और दवाइयां भी दी गई | स्वास्थ्य जाँच के साथ नगर परिषद रामपुर के 100 सफाई कर्मचारियों के निशुल्क ब्लड टेस्ट, लिपिड प्रोफ़ाइल, सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, विटामिन डी, बी 12, कैल्शियम, टीएफटी, फीवर प्रोफाइल टेस्ट करवाए गए और उन्हें स्वच्छता किट भी प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य शिविर का कुल 110 लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर जी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के गरिमा को बनाये रखना है । इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी बाबू राम एवं उप महाप्रबंधक (सीएसएआर) कौशल्या देवी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डैम साईट में भी सफ़ाई अभियान चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here