सीमेंट हुआ महंगा : केंद्र ने दी राहत, पर राज्य सरकार ने बढ़ाया टैक्स

0
318

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।

शिमला। प्रदेश में सीमेंट खरीदना अब और महंगा हो गया है। केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से सीमेंट पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी थी, जिससे सीमेंट के दामों में राहत मिलनी थी। लेकिन राज्य सरकार ने तुरंत ही एडीशनल गुड्स टैक्स (एजीटी) को 11 रुपए से बढ़ाकर 16 रुपए प्रति बैग कर दिया।राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब प्रदेश में 50 किलो सीमेंट की बोरी पर 16 रुपए टैक्स देना होगा। इसके चलते सीमेंट प्रति बैग 5 रुपए महंगा हो गया है। सरकार ने इसके लिए सड़क द्वारा माल के वहन पर कराधान अधिनियम, 1999 में संशोधन किया है। यह आदेश राज्यपाल द्वारा धारा 15 के तहत जारी किए गए हैं और तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।सरकार का तर्क है कि इस संशोधन से राजस्व में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि निर्माण कार्यों में सीमेंट की खपत बड़े स्तर पर होती है।भाजपा का आरोप : राहत में बाधा बन रही राज्य सरकारप्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी घटाकर सीमेंट की कीमत में प्रति बैग 40 रुपए की कमी दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने एजीटी 5 रुपए बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया।उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त प्रदेश के लोगों के लिए यह निर्णय राहत की जगह बोझ साबित होगा। जम्वाल ने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदा के समय भी राज्य सरकार ने एजीटी 7.5 रुपए से बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया था और अब 2025 की आपदा के समय इसे 16 रुपए कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here