हिमाचल में नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, मंडी में 7 गिरफ्तार

0
96

ब्यूरो रिपोर्ट मण्डी।

मंडी। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया है। सोमवार को मंडी जिले में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 7 लोगों को धर दबोचा है। इनमें से पांच आरोपी सुंदरनगर और दो पधर क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं।सुंदरनगर: कार से बरामद हुई 1 किलो 174 ग्राम चरससुंदरनगर थाना पुलिस टीम ने एएसआई दौलत राम की अगुवाई में पुंघ में नाकाबंदी के दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार को रोका। कार सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। शक होने पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो डिक्की से 1 किलो 174 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिव्यांश (20) निवासी उत्तर प्रदेश, नकुल मित्तल (20) निवासी हरियाणा, अर्णव चौहान (20) निवासी शिमला, सक्षम भारती (20) निवासी कुल्लू और रोहित कुमार (19) निवासी बिहार के रूप में हुई है।डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नेटवर्क के बड़े सरगना तक पहुंचने के लिए जांच जारी है।पधर: 8 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तारदूसरे मामले में थाना पधर पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली। इसमें से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गाड़ी सवार दो युवकों – सुदाम हुसैन निवासी गवाली और विजय कुमार निवासी उरला – को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया और किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here