कांगड़ा में मां-बेटों का नशा कारोबार बेनकाब, 4.70 लाख कैश और चिट्टा बरामद

0
101

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा।

कांगड़ा। (नूरपुर )नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांगड़ा जिले के भदरोया गांव में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। थाना डमटाल पुलिस ने छापेमारी के दौरान मां और उसके दो बेटों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बचनी देवी, लवजीत उर्फ लब्बा और करण के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके घर से 22.65 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), 4.70 लाख रुपये नकद, 101.7 ग्राम सोने के आभूषण, 478 ग्राम चांदी के आभूषण और एक डिजिटल वेट मशीन बरामद की है।पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और इनके खिलाफ आठ मामले पहले से दर्ज हैं। इसके बावजूद आरोपी नशे के इस धंधे से बाज नहीं आए।पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here